19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से विवाद होने पर पति ने खाया जहर, रेफर

अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में पत्नी से विवाद होने पर पति ने जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में परिजनों ने ब्रजेश कुमार को उपचार के लिए रेफरल

अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में पत्नी से विवाद होने पर पति ने जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में परिजनों ने ब्रजेश कुमार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह ब्रजेश व उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. गुस्से में आकर ब्रजेश ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. युवक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. दो वर्षीय बच्ची के शरीर पर गिरी गर्म सब्जी, झुलसी बांका. सदर थाना क्षेत्र के बेलाटीकर गांव में गुरुवार को दो वर्षीय बच्ची के शरीर पर गर्म सब्जी गिर गयी. इससे बच्ची झुलस गयी. परिजन जख्मी बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार, बेलाटीकर निवासी अवधेश मंडल की पुत्री आरुषि कुमारी घर में खेल रही थी. खेलने के दौरान वह गर्म सब्जी के बर्तन पर गिर गयी. जिससे झुलस गयी. घरेलू विवाद में मारपीट बांका. सदर थाना क्षेत्र के गुनाकोल गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में एक भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी रवि कुमार पिता कैलाश साह बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसके बड़े भाई सचिन कुमार ने मारपीट की, जिसमें वह जख्मी हो गया. मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है. ऑटो की टक्कर से युवक जख्मी, रेफर बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर चुटिया गांव के समीप ऑटो की टक्कर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है गुरुवार को इटावा गांव निवासी विष्णु मांझी बाहर से मजदूरी कर घर लौट रहा था. बांका रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह एक ऑटो पर सवार होकर घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद अन्य परिजनों ने जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें