पतरातू-मैक्लुस्कीगंज सड़क मार्ग जर्जर, आवागमन में परेशानी
पिपरवार. पतरातू-मैक्लुस्कीगंज-टू लेन मार्ग पर बचरा बस्ती के निकट सड़क की स्थिति पहले से और ज्यादा बदतर हो गयी है. सड़क पर बने गड्ढे अब पहले से इतने बड़े हो
पिपरवार.
पतरातू-मैक्लुस्कीगंज-टू लेन मार्ग पर बचरा बस्ती के निकट सड़क की स्थिति पहले से और ज्यादा बदतर हो गयी है. सड़क पर बने गड्ढे अब पहले से इतने बड़े हो गये हैं कि उसमें हाइवा डंपर व ट्रक समा जा रहे हैं. इसकी वजह से पतरातू-रामगढ़ जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. छोटे वाहन तो बचरा बस्ती की गलियां होकर आवागमन कर लेते हैं. लेकिन लोड ट्रक व हाइवा डंपरों का इन बड़े-बड़े गड्ढों से गुजरना असंभव हो गया है. जानकारी के अनुसार लौटने वाले खाली ट्रक व डंपर जोखिम उठा कर जरूर इस रास्ते का प्रयोग कर रहें हैं. लेकिन वे भी कई बार इनमें बुरी तरह फंस जाते हैं. बावजूद इसके पथ परिवहन विभाग कान में तेल डाल कर सोया हुआ है. जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व बचरा बस्ती के रैयतों ने जमीन का मुआवजा में विलंब की वजह से सड़क निर्माण कार्य को रूकवा दिया था. जिससे लगभग आठ सौ मीटर सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका. इसके बाद भी सरकार द्वारा मुआवजा भुगतान नहीं होने पर सड़क निर्माण कर रही रामकृपाल सिंह कंपनी अपना काम समेट कर वापस लौट गयी. पथ निर्माण विभाग की इस उदासीनता से आम लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है