Loading election data...

पटना और आरा समेत 24 जिलों में 402 नये बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह में होगी शुरू

- राज्य में 16 जिले के 115 घाटों से बालू का खनन हो रहा है. सबसे अधिक भोजपुर जिले में 28 घाट, पटना जिले में 16 घाट, गया में 12,

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 6:28 PM

– राज्य में 16 जिले के 115 घाटों से बालू का खनन हो रहा है. सबसे अधिक भोजपुर जिले में 28 घाट, पटना जिले में 16 घाट, गया में 12, रोहतास और जमुई में 10-10 बालू घाटों से खनन हो रहा है.संवाददाता, पटना राज्य के 24 जिलों में 402 नये बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी. इसमें पटना के 150 बालू घाट शामिल हैं. इसे लेकर खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने विभाग के सभी खनिज विकास अधिकारियों को अपने-अपने जिला के डीएम से संपर्क करने का निर्देश दिया है. साथ ही इसी महीने के अंत तक ई-नीलामी से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए भी कहा है.

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है कि राज्य में फिलहाल 731 बालू घाटों की नीलामी करने की तैयारी है. इसमें से अब तक करीब 329 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. साथ ही 402 नये घाटों की नीलामी प्रक्रिया अगले महीने के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी.

वहीं फिलहाल 16 जिले के 115 घाटों से बालू का खनन हो रहा है. इसमें सबसे अधिक भोजपुर जिले में 28 घाट, पटना जिले में 16 घाट, गया में 12, रोहतास और जमुई में 10-10 बालू घाट शामिल हैं. इसके साथ ही 25 जिला के करीब 174 बालू घाटों को पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है.

बालू जमाव वाले अनिलामित घाटों की पहचान कर सूची थाना को देने का निर्देश

सभी खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बालू जमाव वाले अनिलामित घाटों की पहचान करें. इन घाटों पर अवैध खनन की संभावना होती है. इसलिये अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऐसे अनिलामित घाटों की सूची संबंधित अंचल, प्रखंड और थाना को उपलब्ध करवाने का निर्देश खनन अधिकारियों को दिया गया है. इसके साथ ही जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स को ऐसे क्षेत्रों का नियमित जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. साथ ही इसमें लिप्त दोषी व्यक्तियों पर भी कार्रवाई के लिए खनन अधिकारियों से कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version