लखीसराय. किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर गुरुवार की संध्या पटना-जसीडीह ईएमयू ट्रेन के एक कोच में आग लग गयी. इससे किऊल जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि ट्रेन में आग लगने से किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि 13028 डाउन पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर जैसे ही आकर रुकी, ट्रेन के इंजन से 6-7 बोगी पीछे वाली बोगी से अचानक धुआं उठने लगा. धुआं देखकर ट्रेन में हो हल्ला होने लगा. इसके बाद कोच में सवार सभी यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे. वहीं देखते ही देखते मेमू ट्रेन में लगी आग के धुएं से किऊल स्टेशन भर गया. धुआं हटने के बाद ट्रेन की दो बोगी से आग की लपटें उठने लगी. इसके बाद रेल प्रशासन ने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद लखीसराय से आठ व जमुई से दो अग्निशमन वाहन पहुंचा. लगभग दो घंटे की मशक्कत की बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि किऊल रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन शाम 5:20 पर पहुंची. इसके बाद अचानक मेमू ट्रेन के इंजन से छह-सात बोगी के बाद की बोगी के नीचे से धुआं निकलने लगा. यह देख ट्रेन में मौजूद यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. इससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा तफरी का आलम बन गया. मामले की जानकारी मिलने पर स्टेशन के अधिकारी व कर्मी सहित आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और अफरातफरी को शांत करने में लग गये. वहीं स्टेशन पर मौजूद आग बुझाने के संसाधनों से अपने स्तर से प्रयास करने लगे, लेकिन आग बुझाने में असफल रहने पर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. आधे घंटे के बाद लखीसराय से अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आठ अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गये. वहीं जमुई से भी दो अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंच आग बुझाने में सहयोग करने लगे. लगभग दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग लगे डिब्बों से काटकर अन्य डिब्बों को अलग किया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
मेमू में आग लगने से ट्रेन परिचालन पर भी पड़ा असर:
पटना-जसीडीह ट्रेन मेमू में आग लगने की वजह से किऊल होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. किऊल रेलवे पूछताछ कार्यालय के अनुसार डाउन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से किऊल पहुंची. वहीं दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हथिदह स्टेशन पर रुकी रही. मिथिला एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं अन्य ट्रेन के परिचालन में एक से डेढ़ घंटे तक असर पड़ा. संध्या साढ़े सात बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से शुरू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है