पटना की फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली की एक घंटे व कोलकाता-बेंगलुरू के विमान पांच घंटे हुए डिले

संवाददाता, देवघर . देवघर एयरपोर्ट से शुक्रवार को कई राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटें कई घंटे लेट रहीं. इस दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. मिली

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:46 PM
an image

संवाददाता, देवघर . देवघर एयरपोर्ट से शुक्रवार को कई राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटें कई घंटे लेट रहीं. इस दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार देवघर एयरपोर्ट में विमानों की पार्किंग को लेकर जगह की बड़ी समस्या हो गयी थी, इस कारण पटना की फ्लाइट कैसिंल हो गयी तथा तीन विमानों के समय में काफी डिले हुआ. इस संबंध में इंडिगो स्टेशन के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने सारी जानकारी दी . बताया कि पार्किंग को लेकर थोड़ी समस्या के कारण सारे विमान डिले हुए है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के लिए जाने वाली उड़ान कैंसिल हो गयी. वहीं कोलकाता जाने वाली एयर बस जिसको 11:15 बजे लैंड करना था. वो विमान पांच घंटे लेट आयी. वहीं कोलकाता के लिए शाम को 5:30 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी. जबकी इस विमान का एयरपोर्ट से दिन के 11:35 बजे उड़ान भरना था. वहीं बेंगलुरू के लिए 12:55 बजे जाने वाला विमान शाम को 5:15 बजे आया और यहां से 5:40 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी. वहीं दिल्ली के विमान में भी डिले हुआ. ये अपने तय समय 12:55 बजे के बजाय दोपहर तीन बजे आयी और यहां से 3:50 बजे दिल्ली के लिए निकली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version