पटना कॉलेज के एथलेटिक क्लब के पास लगी आग
संवाददाता, पटना : पटना कॉलेज कैंपस के एथलेटिक क्लब के पास झाड़ियों में सोमवार को अचानक आग लग गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीयू प्रशासन के
संवाददाता, पटना : पटना कॉलेज कैंपस के एथलेटिक क्लब के पास झाड़ियों में सोमवार को अचानक आग लग गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीयू प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने कई बाल्टी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. पीयू प्रशासन की सूचना के बाद मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस पहुंच गयी और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने भी पानी की बौछार कर आग पर पूरी तरह काबू किया.
अशोक राजपथ में 20 मिनट फंसी रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी :
घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम गांधी मैदान से होते हुए अशोक राजपथ में गयी, लेकिन अशोक राजपथ में जाम की वजह से 20 मिनट तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी फंसी रह गयी. छात्रों ने बताया कि अगर बड़ी आग होती और दमकल की गाड़ी फंस जाती, तो स्थिति काफी भयावह होती.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है