पुल निर्माण के संवेदक से रंगदारी मांगने पहुंचा अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार

पुलिस को चकमा देकर अन्य अपराधी हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास -रंगदारी की राशि का पुलिस नहीं कर रहा खुलासा, संवेदक व संबंधित एजेंसी का नाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 6:11 PM

पुलिस को चकमा देकर अन्य अपराधी हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास -रंगदारी की राशि का पुलिस नहीं कर रहा खुलासा, संवेदक व संबंधित एजेंसी का नाम भी उजागर नहीं मुंगेर . गंगटा थाना क्षेत्र के मोहली मथुरा स्थित बाघरा नदी पर पुल निर्माण करा रहे संवेदक से बुधवार की शाम तीन अपराधी रंगदारी मांगने पहुंचा. जिसकी सूचना मिलते पुलिस ने वहां छापेमारी कर एक अपराधी को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल एवं एक बुलेट मोटर साइकिल भी जब्त किया है. जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वैसे पुलिस न तो रंगदारी की राशि का खुलासा कर रही है और न ही संवेदक व संबंधित एजेंसी का नाम ही उजागर किया है. खड़गपुर के एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि बाघरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार की शाम हथियार से लैस तीन-चार अपराधी वहां रंगदारी मांगने पहुंचा. जो वहां काम कर रहे मजदुरों को डरा-धमका रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने रंगदारी मांग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जो गंगटा थाना क्षेत्र के कुनौली गांव निवासी संतोष यादव का पुत्र वरूण कुमार उर्फ बलराम है. जिसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने उसका मोबाइल एवं घटनास्थल से एक बुलेट मोटर साइकिल जब्त किया है. जिसके खिलाफ गंगटा थाना में मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताया जाता है कि अपराधी संवेदक पर रंगदारी देने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. लेकिन मामला पुलिस के पास पहुंच गयी. गिरफ्तार अपराधी ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस अब रंगदारी मांगने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version