23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा सामान के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

छपरा एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार गृहभेदन एवं चोरी की घटनाओं के उद़्भेदन को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत एक टीम का

छपरा एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार गृहभेदन एवं चोरी की घटनाओं के उद़्भेदन को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत एक टीम का गठन किया गया था. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में गड़खा थानांतर्गत पकवा इनार के पास तथा अवतार नगर थाने के राम गढ़वा ग्राम में गृहभेदन कर लौट रहे शातिर चोरों को सामान के साथ पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. सोमवार को डीएसपी राजकिशोर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के बयान व निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गयी ज्वेलरी एवं रुपये की बरामदगी भी की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि चोरी कर बेचे गये आभूषणों को भी ज्वेलरी की दुकान से बरामद किया गया है. इस प्रकार टीम के द्वारा गृहभेदन चोरी के छह कांडों का खुलासा हो गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा कुमार (पिता बसंती बैठा, ग्राम टरवा मगर पाल, थाना दरियापुर), कुंदन कुमार (पिता विनोद महतो, ग्राम टरवा मगर पाल, थाना दरियापुर), रंजीत कुमार उर्फ भीम महतो (पिता रामजी महतो, ग्राम बरबट्टा, थाना सोनपुर), मां भवानी ज्वेलर्स के मालिक भोला साह (पिता कृष्णा साह, ग्राम मगरपाल नूरन, थाना दरियापुर) एवं सोनू कुमार (पिता भोला साह, ग्राम मगरपाल नूरन, थाना दरियापुर) के रूप में पहचान की गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले दुकानदार पिता-पुत्र भी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मंगलसूत्र एक पीस, चांदी के सिक्के छह पीस, कंगन चार पीस, अंगूठी सोने जैसा चार पीस, लाल मोतियों में पिरोया हुआ मंगलसूत्र सोने जैसा एक पीस, झुमका चार पीस, नथिया एक पीस,मगटीका एक पीस, सोने जैसा जिउतिया एक पीस, ढोलना एक पीस, चांदी जैसा पायल 22 जोड़ा, बाला एक पीस, पंजा चांदी जैसे एक जोड़ा, कमर धनी चांदी जैसा एक जोड़ा, बिछिया एक जोड़ा, कमर धनी एक पीस, सीकरी चांदी जैसा दो पीस, नकद 30,400 रुपये, गुल्लक में 672 रुपये का सिक्का तथा तीन सेट मोबाइल बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गड़खा शशिरंजन कुमार, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक राहुल त्रिपाठी, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक सह जिला सह जिला आसूचना इकाई दो सुजीत कुमार एवं साकेत बिहारी, विकास कुमार तकनीकी शाखा तथा गड़खा थानाकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें