पुलिस ने प्रेमी जोड़ा को लखीसराय से किया बरामद
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव से प्रेम-प्रसंग में फरार प्रेमी जोड़ा को लखीसराय से पुलिस ने बरामद किया है. प्रेमी युवक थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव से प्रेम-प्रसंग में फरार प्रेमी जोड़ा को लखीसराय से पुलिस ने बरामद किया है. प्रेमी युवक थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी श्यामदेव मंडल के पुत्र मिथुन कुमार है. बताया जाता है कि प्रेमिका सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, जिसका ननिहाल अंबा गांव है. प्रेमिका का अक्सर ननिहाल आना-जाना रहता था. इसी दौरान मिथुन कुमार से प्रेम कर बैठी. चार दिन पूर्व प्रेमी जोड़ा घर से भाग कर शादी कर ली. प्रेमिका के घर से भागने के बाद ननिहाल वालों ने नाबालिग को फुसलाकर भगा लेने का आरोप गांव के ही मिथुन कुमार पर लगाते हुये सदर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रेमी जोड़ा की खोजबीन में जुट गयी, जिसे सूचना के आधार पर लखीसराय से बरामद कर लिया. बरामद प्रेमिका को व्यवहार न्यायालय में 164 का ब्यान दर्ज करवाया गया, जबकि प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है