पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कर्तव्य में नहीं बरतें लापरवाही – एसपी

प्रतिनिधि, चौसा एसपी संदीप सिंह ने बुधवार को चौसा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिरिस्ता पंजी, अपराध पंजी, पुराने केस के वारंटी पंजी सहित लंबित कांडों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:40 PM
an image

प्रतिनिधि, चौसा एसपी संदीप सिंह ने बुधवार को चौसा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिरिस्ता पंजी, अपराध पंजी, पुराने केस के वारंटी पंजी सहित लंबित कांडों की समीक्षा की. एसपी ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व चौकीदार को रिवॉर्ड भी किया जायेगा, जो खराब करेंगे उसको गुडप्ट भी किया जायेगा. एसपी ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच आपसी भाईचारा से इलाके भर में अपराध पर नियंत्रण की जा सकती है. एसपी ने प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों की धर पकड़ को लेकर नियमित रूप से छापेमारी करें. मौके पर इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा , एसआइ संजीव कुमार, श्रीधर मुकुल,कृष्ण कुमार मंडल, पीएसआइ सिद्दू कुमार विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version