पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को किया गया याद, एसपी ने दी श्रद्धांजलि
किशनगंज.पुलिस संस्मरण दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस केंद्र में एसपी सागर कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश एवं राज्य के जांबाज
किशनगंज.पुलिस संस्मरण दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस केंद्र में एसपी सागर कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश एवं राज्य के जांबाज पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को विनम्र श्रद्धांजली दी. इस दौरान पुलिस लाइन के जवानों के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर देकर शहीदों को नमन किया गया. एसपी श्री कुमार के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. एसपी श्री कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों का शौर्य और बलिदान का इतिहास है. शहीद पुलिसकर्मियों ने देश की रक्षा करते हुए जो बलिदान दिया था, उसकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. एसपी श्री कुमार ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को 10 पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया था. तब तिब्बत के साथ भारत की 2,500 मील लंबी सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों की थी. इस घटना से एक दिन पहले 20 अक्टूबर,1959 को तीसरी बटालियन की एक कंपनी को उत्तर पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स नाम के स्थान पर तैनात किया गया था. लाइन ऑफ कंट्रोल में ये जवान गश्त के लिए निकले. आगे गई दो टुकड़ी के सदस्य उस दिन दोपहर बाद तक लौट आए. लेकिन तीसरी टुकड़ी के सदस्य नहीं लौटे. उस टुकड़ी में दो पुलिस कांस्टेबल और एक पोर्टर शामिल थे. गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए एक टुकड़ी का गठन किया गया. तत्कालीन डीसीआईओ करम सिंह के नेतृत्व में एक टुकड़ी 21 अक्तूबर को निकली. इस टुकड़ी में करीब 20 पुलिसकर्मी शामिल थे. करम सिंह घोड़े पर सवार थे जबकि बाकी पुलिसकर्मी पैदल थे. तभी दोपहर के समय चीन के सैनिकों के हमले में ज्यादातर सैनिक घायल हो गए व 10 वीर पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि सात अन्य बुरी तरह घायल हो गए. इन सातों घायल पुलिसकर्मियों को चीनी सैनिक बंदी बनाकर ले गए जबकि बाकी अन्य पुलिसकर्मी वहां से निकलने में कामयाब रहे. 13 नवंबर,1959 को शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों का शव चीनी सैनिकों ने लौटा दिया. उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ हुआ. उन्हीं शहीदों के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है