लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ पुलिसकर्मी को धुना, वीडियो वायरल

वाजितदपुर थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:44 PM

मनीगाछी. वाजितदपुर थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वाजितपुर थाना में तैनात राजू नाम के पुलिस कर्मी की लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पिटाई का मुख्य कारण उसे एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जाना बताया गया है. लोगों ने न सिर्फ सिपाही को बेरहमी से पीटा, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में कुछ युवक दरवाजे को तोड़ते हुए घुसे. इसके बाद सिपाही व लड़की के साथ गाली-गलौज करने लगे. सिपाही ने रोकने की कोशिश की तो बेरहमी से पीटने लगे. लड़की छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस वीडियो की सत्यता की जांच करायी जा रही है. मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. आरोपित सिपाही के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है. हालांकि थानाध्यक्ष इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि सिपाही एक लड़की के साथ कमरे में था. इसी दौरान स्थानीय युवक वहां जबरन घुस गए और दोनों के साथ अभद्रता करने लगे. युवकों का आरोप था कि सिपाही लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में था. सिपाही जबतक अपना पक्ष रख पाता, उसे पीटते हुए कमरे से बाहर लाया गया. लड़की ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट गयी. बताया जा रहा है कि सिपाही लड़की के घर में था और मारपीट करने वाले लड़की के परिजन हैं. इधर पुलिस इस वायरल हो रहे वीडियो की जांच में जुट गयी है. इधर, नाम नहीं छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना के कुछ ही दूरी पर लड़की का आवासीय परिसर है, जहां सिपाही का आना-जाना लगा रहता था. हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना के बाबत किसी के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि घटना चार दिन पहले की बतायी जा रही है. बाजिदपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version