खूंटी.
पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को खूंटीवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में स्थानीय भगत सिंह चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पुलवामा हमले में शहीदों की याद में ब्लैक डे मनाया गया. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियंक भगत, सचिव मुकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष विनोद जायसवाल सहित अन्य लोगों ने शहीदों को नमन किया. उन्हें चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर राजेश कुमार, सुमित मिश्र, प्रशांत भगत, मनोज जैन, एमपी सिंह, अर्जुन पाहन, संजय कुमार, शशांक चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है