पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ईआरएमयू के सदस्यों का स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन

मधुपुर . ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन मधुपुर शाखा के रेल कर्मियों ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शनिवार को पुरानी पेंशन नीति लागू करने व नयी पेंशन

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:56 PM
an image

मधुपुर . ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन मधुपुर शाखा के रेल कर्मियों ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शनिवार को पुरानी पेंशन नीति लागू करने व नयी पेंशन नीति के विरोध मे मधुपुर स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन के मधुपुर शाखा सचिव बलदेव महतो के नेतृत्व मे रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया और विरोध मे जमकर नारे लगाये. मौके पर शाखा सचिव बलदेव महतो ने कहा की आज यूनियन के नेताओं ने पुरानी पेंशन की सुविधा को बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के कई रेलवे स्टेशन के परिसर में धरना-प्रदर्शन किया है. कहा कि सरकार रेल कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने सरकार से नयी पेंशन नीति को रद्द करते हुए पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू करने की मांग की है. अगर सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नही करती है, तो यूनियन आने वाले दिनों में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेगा. प्रदर्शन में मुख्य रूप से एमपी सिंह, वकील यादव, सुबोध कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रिका यादव, राजा मुराद, हरिलाल ठाकुर समेत अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version