Purnia news : 5000 मीटर दौड़ में सुमित व शबाना अव्वल
पूर्णिया. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय 42वां वार्षिक जिला स्तरीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दुसरे दिन रविवार को भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किये. प्रतियोगिता में
पूर्णिया. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय 42वां वार्षिक जिला स्तरीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दुसरे दिन रविवार को भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किये. प्रतियोगिता में करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. वहीं प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में 14 और 16 आयु वर्ग के बच्चों का चयन नेशनल जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो जनवरी में हैदराबाद में होना संभावित है. इसी प्रतियोगिता से अगले वर्ष राज्य स्तरीय एथलेटिक्स के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा. पिछले कई वर्षों से पूर्णिया जिला के खिलाड़ी हर वर्ष 18-20 मेडल ला रहे हैं. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स से विभिन्न तरह की खेल आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से 400, 800, 1500 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक और भाला फेंक आयोजित किया गया.
दुसरे और समापन के दिन परिणाम इस प्रकार रहा
5000 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम- सुमित कुमार, द्वितीय – अमित कुमार एवं तृतीय – सोनू कुमार रहे. जबकि 5000 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम शबाना खातून, द्वितीय – शबनम कुमारी एवं तृतीय स्थान पर प्रतिमा कुमारी रहीं. अंडर 20 गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम – कृष्णा कुमार, द्वितीय कुनाल कुमार एवं तृतीय स्थान पर गोली कुमार साह रहे. अंडर 14 गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मिला श्वेता कुजूर को जबकी प्रज्ञा सागर को द्वितीय और तृतीय स्थान पर दिव्या आनंद रहीं. अंडर 16 बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम सरीना खातून, द्वितीय संजना कुमारी एवं तृतीय अलका कुमारी रहीं. अंडर 18 बालक वर्ग लम्बी कूद में रविशंकर सिंह प्रथम, संजय मुर्मू द्वितीय और आशीष कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. अंडर 20 बालिका वर्ग भाला फेंक में प्रथम आरती कुमारी और द्वितीय स्थान पर मोना कुमारी आयीं. वहीं भाला फेंक पुरुष वर्ग में रूपक कुमार प्रथम छोटू कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान हरीश कुमार को मिला. इस मौके पर एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. एके. गुप्ता, अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, सचिव एमएच रहमान, उपाध्यक्ष आलोक लोहिया, डॉ. जी बेक, श्रवण कुमार जेजानी, संजीव कुमार, आदि ने विजेताओं को मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है