हरदा. कृत्यानंदनगर प्रखंड के गोआसी पंचायत के बिशहरिया में आयोजित प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय संतमत सत्संग के दूसरे दिन कुप्पा घाट से आए महात्मा भागीरथ बाबा,प्रमोद बाबा ने कहा कि परमात्मा की भक्ति सर्वोपरी है. मनुष्य जीवन में परमात्मा का सुमिरन करना जरूरी है. बुढ़ापे के भरोसे नहीं रहना चाहिए. कहा की गुरु भक्ति के माध्यम से अनेकों लाखों जीव योनियों में भटकने से बच जायेंगे. गुरुभक्ति करने संतो के शरण में जायेंगे तो परमात्मा की भक्ति व कृपा मिलेगी. यहां स्वामी प्रमोद बाबा, निर्मला नंद बाबा, सत्य प्रकाश बाबा, नरेशा नंद बाबा, गुरु प्रसाद बाबा, महेंद्र बाबा ने भी प्रवचन, भजन प्रस्तुत किए. प्रखंडस्तरीय संतमत सत्संग कमेटी के गंगा यादव,पूर्व सरपंच हरिनंदन यादव, बिंदेश्वरी यादव, शिव पूजन मेहता, अरुण यादव, मुखिया सह जिला सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, सुरेश यादव, बिनोद यादव आदि व्यवस्था में तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है