पुस्तकालय निर्माण की मांग को लेकर सौंपा आवेदन

खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने मंगलवार को बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो को आवेदन सौंपा है. इसमें संगठन ने बिरसा कॉलेज में जनजातीय पुस्तकालय निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 5:27 PM
an image

खूंटी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने मंगलवार को बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो को आवेदन सौंपा है. इसमें संगठन ने बिरसा कॉलेज में जनजातीय पुस्तकालय निर्माण करने की मांग की है. संगठन के जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वीकृत जनजातीय पुस्तकालय के निर्माण में हो रही देरी से छात्रों में रोष है. पुस्तकालय की कमी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यार्थियों जल्द पुस्तकालय निर्माण शुरू नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ ने कहा कि यह योजना जनजातीय मंत्रालय के माध्यम से फरवरी में शिलान्यास किया गया था. इसके बाद भी बिरसा कॉलेज के द्वारा उपयुक्त स्थान नहीं देने के कारण आज तक पुस्तकालय की दिशा में कदम नहीं उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version