शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलारी गांव निवासी एक वृद्ध दंपति के साथ उसके ही पुत्र ने मारपीट किया. जिसमें वृद्ध महिला गौरी देवी और उसका पति बाटेश्वर दास जख्मी हो गये. वृद्ध दंपति ने शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पुत्र ब्रजेश दास के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. उधर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है