पूछताछ काउंटर निकट के दोनों टिकट वेंडिंग मशीन खराब

प्रतिनिधि, जमालपुर. एक तरफ रेलवे टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए उनसे ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन का सहारा लेने की वकालत करता

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:48 PM
an image

प्रतिनिधि, जमालपुर. एक तरफ रेलवे टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए उनसे ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन का सहारा लेने की वकालत करता है. तो दूसरे तरफ जमालपुर स्टेशन पर पूछताछ काउंटर के बगल में लगा हुआ दोनों वेंडिंग मशीन 5-6 दिनों से खराब पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि पिछले 5-6 दिनों से स्टेशन के पूछताछ काउंटर के बगल में स्थित दो टिकट वेंडिंग मशीन तकनीकी कारण से खराब पड़ा हुआ है. रविवार को सुबह जमालपुर-भागलपुर लोकल ट्रेन पकड़ने रेल यात्री जब जमालपुर स्टेशन पर पहुंचे तब उन्हें वहां टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी लाइन दिखाई पड़ी. यात्रियों को लगाकर काउंटर से टिकट लेने तक ट्रेन खुल जायेगी. इसलिए वे लोग दौड़ते हुए पूछताछ काउंटर के बगल के टिकट वेंडिंग मशीन तक पहुंचा. परंतु वहां दोनों मशीन बंद देखकर वे लोग निराश हो गये. यात्री रामचरित्र यादव और सकलदेव प्रसाद ने कहा कि जमालपुर में कॉमर्शियल विभाग की ढुलमुल नीति के कारण अक्सर टिकट वेंडिंग मशीन खराब रहती है. उधर अपराह्न में मशीन कर्मी अभिषेक की अगुवाई में टिकट वेंडिंग मशीन को दुरुस्त करने के लिए कारीगर पहुंचे. कारीगरों ने बताया कि मशीन में नेटवर्क का प्रॉब्लम चल रहा था. जिसे दुरुस्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version