इमामगंज. प्रखंड कार्यालय के सभागार में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें. दूर्गापूजा में अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. प्रशासन की कड़ी नजर असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर रहेगी. वहीं रावण वध को लेकर भी विशेष नजर पुलिस प्रशासन की रहेगी. इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान रूट चार्ट का जरूर ध्यान रखे. उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. वहीं डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण बना रहे, इसका ध्यान रखना जरूरी है. प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का फॉलो करें. अगर पूजा कमेटी के लोग इसका उल्लंघन करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर नही बजाना है आदि बातें उन्होंने बतायी. इस मौके पर इमामगंज प्रखंड बीडीओ संजय कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ खुशबू कुमारी, प्रदीप कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, बोधि बिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी व भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा संतोष सौंडिक, पंकज गुप्ता, बबलू सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधियों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है