पूजा पंडाल के पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
शहर के कई पूजा पंडाल का पूर्व सांसद और विधायक ने किया उदघाटनप्रतिनिधि, खूंटीशहर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक का पूजा पंडाल मंगलवार की शाम को भक्तों के
शहर के कई पूजा पंडाल का पूर्व सांसद और विधायक ने किया उदघाटन
प्रतिनिधि, खूंटीशहर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक का पूजा पंडाल मंगलवार की शाम को भक्तों के लिए खोल दिया गया. पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विहिप के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया. सभी ने माता के समक्ष मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नौ दिनों तक चलने वाले पूजा में मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं. माता रानी शक्ति प्रदान करें कि हम अपने देश, समाज और परिवार का ठीक से विकास कर सकें. उन्होंने कहा कि मां ने जिस प्रकार असुरों का नाश किया हम भी अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करें और बेहतर इंसान बनें. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि माता रानी सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें. मां दुर्गा की तरह हम भी अपने समाज की कुरीतियों को दूर करें. उन्होंने पूजा पंडाल की सराहना की. मौके पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक के अध्यक्ष नकुल भगत, बालमुकुंद कश्यप, लव चौधरी, ज्योतिष भगत, कृष्ण कुमार भगत, दिनेश्वर मिश्रा, मदन मोहन मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, रंजीत प्रसाद, अनूप साहू, बजरंग बाहेती, अशोक अग्रवाल, किशोर कुमार गंझू, मनोज कुमार, काशीनाथ महतो, आनंद कुमार, राजकुमार गुप्ता, कुमार सौरव सहित अन्य उपस्थित थे.
अलबर्ट एक्का क्लब के पंडाल का खुला पट :
मंगलवार की शाम को शहर के तोरपा रोड स्थित अलबर्ट एक्का क्लब के पूजा पंडाल का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने उदघाटन किया. उन्होंने माता रानी के दर्शन किये.दर्शन को उमड़े श्रद्धालु :
पूजा पंडाल उदघाटन के बाद शाम में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए उमड़े. हल्की-फुल्की बारिश के बावजूद काफी संख्या में लोग पूजा पंडाल पहुंचे. भव्य पूजा पंडाल को निहारते रहे और माता की प्रतिमा देख अभिभूत हुए. माता रानी के समक्ष अपना मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. बुधवार को शहर के सभी पूजा पंडाल के पट खोल दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है