पूजा पंडालों के खुले पट, देवी दर्शन के लिए उमड़े भक्त

पिपरवार. पिपरवार में दुर्गा पूजा पंडालों के पट गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. पट खुलते ही पहले दिन ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 5:35 PM
an image

पिपरवार.

पिपरवार में दुर्गा पूजा पंडालों के पट गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. पट खुलते ही पहले दिन ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किये और पूजा की. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बचरा के सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन कर नव पत्रिका प्रवेश कराया. इस अवसर पर उपस्थित कई सीसीएल अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने मां दुर्गा का दर्शन किया. इसके बाद जीएम ने मेला परिसर का उदघाटन किया. उन्होंने मेला का जायजा लिया और व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए खरीदारी भी की. जीएम सहित कई अतिथियों ने ड्रैगन ट्रेन की सवारी कर खूब मनोरंजन किया. इधर, बेंती में भी शाम को अशोक पीओ जेके सिंह ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया. गुरुवार को सप्तमी तिथि पर सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की अराधना व उपासना की गयी. मौके पर एसओपी नागेश गोपाल, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, विद्यापति सिंह, राजेंद्र साव, एसके चौधरी, भीम सिंह यादव, रामू गोप, रवींद्र कुमार सिंह, रीना देवी, गुंजन कुमारी सिंह, अभय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version