पूजा समितियों के लिए डीसी ने जारी किया गाइडलाइन

खूंटी. दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने पूजा समितियों को सभी पूजा पंडाल में

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 6:27 PM
an image

खूंटी.

दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने पूजा समितियों को सभी पूजा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था रखने, सीसीटीवी की व्यवस्था रखने, श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के मार्ग की अलग-अलग व्यवस्था करने, दर्शनार्थियों की भीड़ को ध्यान में रखकर बनाने और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया. वहीं, उपायुक्त ने जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया. उन्होंने त्योहारों के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, आकस्मिक स्थिति के लिए अग्निशामक को सक्रिय रखने, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने, शराब बंदी आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने, विसर्जन स्थल पर स्थानीय प्रशिक्षित तैराक तैनात करने, नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को सक्रिय रहने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. वहीं, चौक चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने, अफवाहों का खंडन करने, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता अनुसार एंबुलेंस सेवा और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version