पूरे देश में शराबबंदी लागू हो : लोक समिति

रांची. हूल दिवस पर लोक समिति ने रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर पूरे देश में शराबबंदी लागू करने व किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:36 AM

रांची. हूल दिवस पर लोक समिति ने रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर पूरे देश में शराबबंदी लागू करने व किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून बनाने की मांग की गयीं. मौके पर लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने युवाओं के बीच गांधी, जेपी व विनोबा भावे के विचारों के प्रचार-प्रसार को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से युवा कार्यकर्ताओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण संभव है. राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि लोक समिति संगठन प्रस्ताव लाती है कि पूरे देश में शराबबंदी लागू हो, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बने, उनकी सम्मान निधि बढ़े और कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित किया जाये. मौके पर सरायकेला खरसावां जिला लोक समिति के अध्यक्ष अंगूरा महतो व पुतुल कुमारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया. इस अवसर पर समिति के 80 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन नवभारत जागृति केंद्र के लोकनायक जयप्रकाश सभागार में किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version