किशनगंज.शहर के हलीम चौक स्थित वरीय लोजपा नेता सह पूर्व नप उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन की अध्यक्षता में एलजेपी के संस्थापक और पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शुक्रवार को 78वीं जयंती मनाई गयी. जयंती समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मो कलीमुद्दीन ने कहा कि स्व रामविलास जी आजीवन शोषितों, वंचितों व गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे. विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक दायित्वों का कुशलता से पालन करने वाले रामविलास पासवान, देशहित को सबसे ऊपर रखकर सामाजिक समरसता के लिए जीवनपर्यंत प्रतिबद्ध रहे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ रामविलास जी सदैव शोषितों, वंचितों व गरीबों की सेवा को समर्पित रहे. वहीं कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि युवाओं को जीवन से सिख लेनी चाहिए. उनके विचार व आदर्श युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. इस दौरान सुजय कुमार दास, मोहन मिश्रा, संजय मिश्रा, नूर मोहमद बदलू, अजय कुमार, सोहन लाल दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है