15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए निगम ने लगाये गये वाटर एटीएम

पहल:

महापौर ने तीन जगहों पर वाटर एटीएम व 31 जगहों पर की पियाउ की व्यवस्था

वाटर एटीएम से हर वक्त ठंडा, गर्म व नार्मल पानी निःशुल्क मिलेगा : विभा कुमारीपूर्णिया.

पहल:

महापौर ने तीन जगहों पर वाटर एटीएम व 31 जगहों पर की पियाउ की व्यवस्था

वाटर एटीएम से हर वक्त ठंडा, गर्म व नार्मल पानी निःशुल्क मिलेगा : विभा कुमारीपूर्णिया. एक तरफ आसमान आग उगल रहा है तो दूसरी तरफ राहगीर और शहर के बाहर से आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, नगर निगम ने ऐसे लोगों की मुश्किलें आसान करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब नगर निगम के सौजन्य से लोगों के लिए वाटर एटीएम स्थापित किया गया है जहां लोगों के लिए निःशुल्क ठंडा पानी हरवक्त उपलब्ध रहेगा. गुरुवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम क्षेत्र में तीन जगहों पर वाटर एटीएम का उद्घाटन किया जबकि शहर के 31 जगहों पर प्याउ की भी व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है. वाटर एटीएम का शुभारंभ के बाद महापौर विभा कुमारी एवं जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव ने एटीएम से पानी निकालकर पिया. वाटर एटीएम में 300 लीटर क्षमता का वाटर प्यूरीफायर मशीन लगी है. मशीन से ठंडा, गर्म और नार्मल पानी लोगों को मिलेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, वार्ड पार्षद अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, नवल जायसवाल, अंजनी साह, पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, कुणाल किशोर, बौआ पांडे, रहीम अंसारी, दिलीप चौधरी, मुरारी झा, प्रकाश ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

तीन जगहों पर लगाया गया वाटर एटीएम

महापौर विभा कुमारी ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए नगर निगम द्वारा अत्यधिक भीड़ वाले शहर के लाईन बाजार, राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट, बस स्टैंड एवं कटिहार मोड़ में निःशुल्क वाटर एटीएम लगाया गया है. इस वाटर एटीएम से लोगों को हर वक्त ठंडा पानी, गर्म पानी और नार्मल पानी निःशुल्क मिल सकेगा. महापौर ने बताया कि अभी तीन जगहों पर वाटर एटीएम लगाया गया है, जल्द ही नगर निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी वाटर एटीएम लगाए जाएंगे.

31 सार्वजनिक स्थानों पर पियाउ की व्यवस्था

इसके अलावा ग्रीन जोन पार्क टैक्सी स्टैंड, जेल चौक, पॉलिटेक्निक चौक शिव मंदिर के पास, सरकारी बस पड़ाव के निकट, आरएन साह चौक महावीर मंदिर के बगल में, टैक्सी स्टैंड चौक मंदिर के बगल में, राजेंद्र बाल उद्यान, गिरिजा चौक, डीआईजी चौक महावीर मंदिर के निकट, जनता चौक, थाना चौक, मधुबनी बाजार चौक , मंझली चौक, नगर निगम चौक, शिव मंदिर व्यवहार न्यायालय गेट नंबर 2 के पास, डॉलर हाउस चौक, माता चौक न्यू सिपाही टोला, फोर्ड कंपनी चौक, लाईन बाजार पंचमुखी मंदिर के पास, लाईन बाजार चौक, गुलाबबाग जीरो माईल, नाका चौक सिटी, पूर्णिया जंक्शन, रामबाग चौक, मैक्स-7 अस्पताल चौक, भूतनाथ मंदिर चौक, बेलौरी चौक, मार्केटिंग यार्ड गुलाबबाग, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन एवं लाईन बाजार शिव मंदिर के निकट प्याउ लगाया गया है जहां हर वक्त राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा.

फोटो-2 पूर्णिया 21- वाटर एटीएम का उद्घाटन करतीं महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें