रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राजभवन में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं से सुसज्जित मूर्ति गार्डेन का उदघाटन किया. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी उपस्थित थे. मूर्ति गार्डेन का शिलान्यास झारखंड का राज्यपाल रहते हुए श्रीमती मुर्मू ने ही किया था. श्रीमती मुर्मू ने ही इसकी परिकल्पना थी. मूर्ति गार्डेन में स्वामी विवेकानंद के अलावा झारखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी गया मुंडा, जतरा टाना भगत, तेलंगा खड़िया, नीलांबर-पीतांबर, सिदो-कान्हू, तिलका मांझी, दिवा-किसुन, वीर बुधु भगत सहित परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
प्रतिमाओं का निर्माण शिल्पकार अमिताभ मुखर्जी ने किया
मूर्ति गार्डेन में लगी सभी प्रतिमाओं का निर्माण शिल्पकार अमिताभ मुखर्जी ने किया है. राजभवन में इसके अलावा अशोक गार्डेन, रोज गार्डेन, बुद्ध गार्डेन, फूलो-झानो गार्डेन, महात्मा गांधी औषधि उद्यान, नक्षत्र वन, गुरु गोविंद सिंह वाटिका आदि पहले से मौजूद हैं. राष्ट्रपति ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह में मूर्ति गार्डेन का उदघाटन किया. राजभवन में ही राष्ट्रपति ने राज्यपाल के परिवार सहित शहर के कई गणमान्य लोगों से मुलाकात भी कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है