खगड़िया. वैशाली में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय जश्न ए हुनर में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. जश्न-ए-हुनर नामक सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने के लिए शनिवार को प्रोफेसर विवेक सरन के देखरेख में छात्रों को प्राचार्य डॉ मणिभूषण ने वैशाली के लिए रवाना किया. कार्यक्रम एक्स्ट्रावैगेंजा 24 के तहत 25 नवंबर तक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में आयोजित होगी. कॉलेज के आर्ट एंड कल्चरल क्लब पंख के बैनर तले छात्रों ने इस आयोजन के लिए तैयारी की है. प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक क्षमताओं को उजागर करना है. प्राचार्य ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को दिखाने और निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है. उन्होंने क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर विश्वजीत कुमार एवं प्रोफेसर अविरल कुमार को शुभकामनाएं दी. नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, नाटक अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है