प्रतिनिधि, खगड़िया राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र और कर्मचारी एकत्रित हुए और बाल विवाह उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ली. बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि यह कुप्रथा बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास में बाधा डालती है. सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में बाल विवाह को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने बाल विवाह की घटनाओं की जानकारी पंचायत और सरकारी अधिकारियों तक पहुंचाने और बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का वादा किया. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में शिक्षा और जागरूकता हमारे सबसे प्रभावी हथियार हैं. महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस पहल की स्थानीय समुदाय में व्यापक सराहना की गयी. कार्यक्रम ने सामाजिक सुधार की दिशा में महाविद्यालय की सक्रिय भूमिका को दर्शाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है