राजनीतिक दलों के समक्ष इवीएम का रेंडमाइजेंशन
हजारीबाग. लोकसभा चुनाव को लेकर इवीएम वीवी पैठ का प्रथम रेंडमाइजेंशन किया गया. जिला समाहरणालय भवन के एनआइसी सभागार में शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ पदाधिकारियों ने बैठक की.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 8:24 PM
हजारीबाग.
लोकसभा चुनाव को लेकर इवीएम वीवी पैठ का प्रथम रेंडमाइजेंशन किया गया. जिला समाहरणालय भवन के एनआइसी सभागार में शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ पदाधिकारियों ने बैठक की. वीवी पैठ मशीनों की विधानसभा वार सूची उपलब्ध करायी गयी. इवीएम कोषांग, नोडल पदाधिकारी इवीएम, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और माकपा के गणेश कुमार सीटू, कांग्रेस के विजय सिंह, राजद के प्रदीप कुमार मेहता, आजसू के आनंद सिंह, आप के देव चौहान, बसपा के शीला देवी उपस्थित थे. राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति में रेंडमाइजेंशन, इवीएम और वीपी पैठ किया गया.