Loading election data...

राज्स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का दल प्रशिक्षण के लिए पटना रवाना

कोचाधामन. निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दल प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर मंगलवार किशनगंज

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 8:30 PM

कोचाधामन. निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दल प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर मंगलवार किशनगंज से रेलमार्ग से पटना के लिए रवाना हुआ. प्रशिक्षण के लिए रवाना होने से पूर्व मास्टर ट्रेनर्स इन्हेसार राही ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स आगामी 31 जुलाई को पटना में एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होंगे. वहीं प्रशिक्षण में शामिल होने वाले शिक्षकों में किशनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पिछला के शिक्षक हजरत अली, मध्य विद्यालय सालकी के शिक्षक बदर आलम, बहादुरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय नारियल बाड़ी के शिक्षक शशि कुमार साह, कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय बारह मसिया के शिक्षक इन्हेसार राही, मध्य विद्यालय कालानागीन की शिक्षिका पद्मा भारती, दिघलबैंक प्रखंड के मध्य विद्यालय मंगूरा के शिक्षिका बिंदु कुमारी भारती, पोठिया प्रखंड के मध्य विद्यालय छगलिया के शिक्षक आनंद कुमार रंजन, ठाकुरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय भोगडावर के शिक्षक नाहीद रजा, मध्य विद्यालय घस्सीकूरा के शिक्षक किम्मी कुमारी और टेढ़ागाछ प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हरिया के शिक्षक नौशाद अख्तर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version