राजस्व संबंधित कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, काल बाधित आवेदन को अविलंब निष्पादित करने का दिया निर्देश

सहरसा समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंचलवार राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 5:36 PM

सहरसा समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंचलवार राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में अंचलों में काल बाधित आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक पाए जाने के कारण वर्णित अंचलों को सुनवाई कार्य में तेजी लाते काल बाधित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को यह निदेश दिया गया कि टोटल पेंडिंग ऑफ फाइनल ऑर्डर ऐट सीओ एवं टोटल पेंडिंग ऑफ फाइनल ऑर्डर ऐट आरओ एज सीओ के स्तर पर एक भी आवेदन लंबित नहीं रहे. इसे सुनिश्चित करना सभी अंचलों के लिए अनिवार्य है. साथ ही अधिक दिनों से काल बाधित आवेदन को अविलंब निष्पादित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया. इसी प्रकार सभी अंचलों को परिमार्जन प्लस पर लंबित आवेदनों एवं शेष लंबित आधार सीडिंग कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कुछ अंचल कर्मियों द्वारा निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण राजस्व संबंधी सेवाओं को प्रदान करने में विलंब हो रहा है. ऐसे कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि भू लगान संग्रहण की वर्तमान प्रगति लक्ष्य के तुलना में धीमी है. जिसको लेकर भू लगान संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को शनिवार थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक के सुचारु, परिणाम दायक संचालन के लिए निर्देशित किया. साथ ही इस संबंधी कार्यवाही प्रतिवेदन को निर्धारित पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करने का निर्देश दिया. सभी अंचलों को अभियान बसेरा एवं अन्य संचालित योजनाओं के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर व सिमरी बख्तियारपुर को राजस्व संबंधित कार्यों के नियमित समीक्षा, सतत पर्यवेक्षण एवं सम्यक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सहित अन्य संबंधित मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………………………….. वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्राधिकृत कार्यालयों द्वारा राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. वाणिज्य कर कार्यालय द्वारा अब तक किया गया राजस्व संग्रहण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संतोषप्रद पाया गया. लेकिन राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने के उद्देश्य से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध छापामारी अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया. परिवहन कार्यालय को अधिकाधिक टीम का गठन करते वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. खान एवं भूतत्व कार्यालय को स्थायी अवसंरचना निर्माण में समाहित रॉयल्टी संबंधित कार्यालय, निजी स्तर से नियमानुसार संग्रहित करने का निर्देश दिया. अन्य प्राधिकृत कार्यालयों को भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. ……………………………………………………………………………………………………… आवेदन लंबित रहने पर बीडीओ एवं श्रम अधीक्षक से कारण पृच्छा का दिया निर्देश सहरसा समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन के विरुद्ध निष्पादित आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि लोक सेवाओं के अधिकार के तहत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्तर पर श्रम संसाधन विभाग से संबंधित आवेदन लंबित है. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक से कारण पृच्छा का निर्देश दिया. इसी प्रकार जन्म मृत्यु निबंधन संबंधित लोक सेवाओं के अधिकार के तहत आवेदनों के सम्यक निष्पादन में लापरवाही, शिथिलता के कारण प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सौरबाजार व नवहट्टा से कारण पृच्छा किया गया है. सभी लोक प्राधिकार या प्राधिकृत प्रतिनिधि को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित परिवाद सुनवाई क्रम में निश्चित रूप से उपस्थित होने एवं परिवाद के सम्यक निवारण का निर्देश दिया. लोक सेवाओं के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन के सम्यक निष्पादन एवं कोई भी आवेदन काल बाधित नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version