22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य- स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-17) में आयुष बने चैंपियन

किशनगंज.खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से

किशनगंज.खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से विगत मंगलवार से सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में चल रहे राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) का समापन गुरुवार को हो गया. इसके अंडर-17 आयु वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ी आयुष कुमार चैंपियन बनकर अपने जिले का मान बढ़ाया है. अब वे राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव,चेस क्रॉप्स के प्रमुख, टूर्नामेंट डायरेक्टर तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला-स्तर पर चयनित विभिन्न जिलों के कुल 104 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए आयुष ने 7 में से अविजीत रहकर सर्वाधिक 6.5 अंक अर्जित कर यह सफलता पाई. विदित हो कि आयुष डूमरिया निवासी शिवकुमार सिंह व श्रीमती अंजू सिंह के पुत्र तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 9 के छात्र हैं. अपने अभिभावकों के द्वारा खिलाड़ी को लगातार समर्थन और सहयोग दिए जाने पर आयुष ने आज यह उपलब्धि हासिल की. विगत वर्ष में भी उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावे अन्य कई प्रतियोगिताओं में पिछले दिनों इन्होंने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त इस खेल में उनकी मजबूत पकड़ को सिद्ध किया था. अपने जिले के अन्य खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि अंडर-19 विभाग में अपने जिले के खिलाड़ी मोहम्मद अमानुल्लाह 7 में से 5 अंक प्राप्त कर पाने के कारण 7 वें स्थान पर रहे. जबकि अंडर-14 आयु वर्ग में नमन कुमार भी 7 में से 5 अंक अर्जित कर पाने के कारण उन्हें 9 वें स्थान पर संतोष करना पड़ा. इन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं में शीर्ष के 4-4 खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय-स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाता है. जिला पदाधिकारी-सह-संघ के पदेन अध्यक्ष विशाल राज, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-संघ के मुख्य संरक्षक प्रह्लाद कुमार सहित संघ से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी ने आयुष की सफलता पर उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें