किशनगंज.खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में सम्राट अशोक भवन में स्थानीय जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से 3-दिवसीय राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) चल रहा है. राष्ट्रीय-स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु इसमें पूरे प्रदेश के 31 जिलों से कुल 286 शतरंज खिलाड़ीगण शामिल हुए हैं. इसके अंडर-17 आयु वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ी आयुष कुमार एकल रूप से शीर्ष पर विराजमान हो गये हैं. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख व टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने आगे कहा कि पांच चक्र के समाप्ति के पश्चात आयुष कुमार पूरे 5 अंक अर्जित कर पहले पायदान पर पहुंच गये हैं. जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में भी अपने जिले के खिलाड़ी नमन कुमार 4 अंक अर्जित कर 5 वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. विदित हो कि इस प्रतियोगिता की अंडर-14 आयु वर्ग में अपने जिले से इस बार रित्विक मजूमदार, नमन कुमार, रचित बियानी एवं शरद बिहानी शामिल हैं. वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में आयुष कुमार, देवराज सिन्हा,लकी दास एवं शौर्य आनंद अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जबकि अंदर-19 आयु वर्ग में मोहम्मद अमानुल्लाह, भास्कर दास, मोहम्मद अरहान आलम एवं श्रीवेश सिंह ने अपने जिले की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रखी है. मौके पर मौजूद उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुल 7 चक्र का है . इसके पश्चात ही इन प्रतियोगिताओं के शीर्ष के 4-4 खिलाड़ीगण राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. विगत वर्ष अपने जिले से बालक वर्ग में आयुष कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं बालिका वर्ग में कुल 6 खिलाड़ी राज्य-स्तर पर सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव अर्जित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है