राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए कलाकारों की टीम लखीसराय रवाना

प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए जिले के प्रतिभागी कलाकारों को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:21 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए जिले के प्रतिभागी कलाकारों को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मालूम हो कि कला सांस्कृतिक व युवा विभाग द्वारा तीन दिवसीय 30 नवंबर से दो दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन लखीसराय में होगा. जहां राज्य के सभी जिलों के लगभग 13 विधा के प्रतिभाशाली कलाकार अपने-अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों को राष्ट्र स्तर के लिए चयनित किया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हो रहे सभी कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में मधेपुरा के गौरवपूर्ण इतिहास को प्रतिभागी कलाकार और आगे लेकर जायें. प्रतिभागी कलाकारों का प्रदर्शन अच्छा हो, ताकि प्रतिभागी कलाकारों का चयन राष्ट्र स्तर पर हो सके. कला के क्षेत्र में सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किये कलाकारों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया है. सभी कलाकारों से उम्मीद करते हैं कि कला के क्षेत्र में जिला के साथ-साथ अपना राज्य स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे. मौके पर जिला पंचायत पदाधिकारी, पिंटू कुमार, सुनीत सना, विकाश कुमार, स्नेहा कुमारी, नंदन कुमार, अवधेश राम, अजय कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version