11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शास्त्रीय गायन में मधेपुरा की कीर्ति को मिला तृतीय स्थान

प्रतिनिधि, मधेपुरा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शास्त्रीय गायन में मधेपुरा की कीर्ति सिंह को तृतीय स्थान मिला है. उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कीर्ति

प्रतिनिधि, मधेपुरा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शास्त्रीय गायन में मधेपुरा की कीर्ति सिंह को तृतीय स्थान मिला है. उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कीर्ति को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया. मौके पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, टीम लीडर विभूति विशाल, रजनी कुमारी, लिपिक नंदन कुमार, संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक सुनीत साना, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, गरिमा उर्विशा, आलोक कुमार, ओम आनंद, शुभांगी कुमारी, श्रेया सिंह, किम्मी प्रिया, रौशन कुमार आदि ने बधाई दी है. मधेपुरा का राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का सपना टूटा राष्ट्रीय युवा उत्सव में इस वर्ष भी जिला अपने आप को प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया. वर्षों से राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागी बनने के लिए मधेपुरा जिला प्रयासरत है और इसका सपना देख रहा है, लेकिन इस वर्ष भी मधेपुरा का राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का सपना पूरा नहीं हो पाया. इस बार भी जिले वासियों को उम्मीद थी कि जिले के कलाकार किसी न किसी विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय युवा उत्सव में जिले को प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन इस वर्ष भी सिर्फ शास्त्रीय गायन में तृतीय पुरस्कार जिला अपने नाम कर सकी. मधेपुरा से 13 विधाओं में 50 प्रतिभागियों ने किया था शिरकत मालूम हो कि लखीसराय में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव पुरस्कार वितरण के साथ सोमवार को संपन्न हो गया, जहां मधेपुरा से 13 विधाओं में लगभग 50 प्रतिभागियों ने शिरकत किया था, जिसमें शास्त्रीय गायन में कीर्ति सिंह ने जिले को तृतीय स्थान दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें