Loading election data...

रामजानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में 25 से एक दिसंबर तक होगा महाविष्णु यज्ञ

गड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 25 नवंबर से एक दिसंबर तक महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा होगी. श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:43 PM

गड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 25 नवंबर से एक दिसंबर तक महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा होगी. श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाली महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर कमेटी द्वारा व्यापक व्यवस्था किया जा रहा है. जिसमें यज्ञ मंडप, पंडाल निर्माण के साथ आवासन भंडारा को लेकर व्यवस्था किया गया है. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या न हो. मालूम हो कि स्वामी जी के अनुयायी खगड़िया, नवगछिया, भागलपुर, सहरसा, रांची, दिल्ली, बेंगलुरु सहित कई कमेटी के लोग यहां पहुंचेंगे. कमेटी के लोगों द्वारा कार्य व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपा गया है. श्री महाविष्णु यज्ञ को लेकर सोमवार को प्रथम चरण में भव्य कलश शोभा यात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. यज्ञ स्थल से सन्होली दुर्गा मंदिर तक पहुंचकर कलश में जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ होगा. इसको लेकर कमेटी के लोगों के बीच जिम्मेदारी सौंपा गया. कार्यक्रम के मुख्य यजमान सह कार्य व्यवस्थापक शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रियदर्शन सिंह, कमेटी के सचिव इन्दु भूषण सिंह गुड्डू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version