रामनवमी दशमी जुलूस में घायल मोहन की स्थिति गंभीर, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग. पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी के रामनवमी दशमी जुलूस में हुई मारपीट से घायल मोहन राणा रांची रिम्स में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है. इस संबंध में
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 7:35 PM
हजारीबाग.
पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी के रामनवमी दशमी जुलूस में हुई मारपीट से घायल मोहन राणा रांची रिम्स में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है. इस संबंध में घायल के भाई शशि कुमार राणा ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार 19 अप्रैल को रोमी गांव का रामनवमी दशमी जुलूस 12.30 बजे दोपहर सदर अस्पताल के निकट पहुंचा था. जुलूस में मोहन राणा नाच रहा था. इसी क्रम में मोहन राणा सुशील यादव उर्फ जैकाल के शरीर में सट गया. इसी बात को लेकर सुशील यादव भाई राजकुमार यादव और केदार यादव ने मोहन राणा को घेर कर जुलूस में लाठी से पिटाई की, फिर उसके पेट में भुजाली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उसे शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज किया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया. सदर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गयी है.