28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की सड़कों पर : मोदी, मोदी, मोदी…

रांची. शुक्रवार शाम राजधानी मोदीमय थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में सभा करने के बाद रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री राजभवन के लिए निकले. राजधानी के हिनू चौक से राजभवन

रांची. शुक्रवार शाम राजधानी मोदीमय थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में सभा करने के बाद रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री राजभवन के लिए निकले. राजधानी के हिनू चौक से राजभवन चौराहे तक चप्पे-चप्पे पर लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए कतारबद्ध थे. रांची मोदी…मोदी… के नारे से गूंज रही थी. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भारत माता चौक से रातू रोड तक निर्धारित था. पर लोगों का हुजूम पूरे रास्ते जुटा रहा. एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने उतरे, तो वहां जुटी भीड़ ने अपने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. मोदी के जयकारे लगने लगे. बिरसा चौक से प्रधानमंत्री का काफिला राजपथ (हरमू बाइपास) के लिए निकला, तो वहां पहले हजारों लोग सड़क के किनारे जुटे थे. हाथ हिला कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहे थे. एयरपोर्ट से भारत माता चौक तक श्री मोदी गाड़ी के अंदर रहे. भारत माता चौक से वह सजे हुए रथ पर सवार हुए. रथ पर लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी साथ रहे. प्रधानमंत्री हाथ में कमल लेकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे. चौक-चौराहे पर मंच बनाये गये थे. भगवान राम और हनुमान की प्रतिमाएं लगायी गयी थीं. रथ पर सवार प्रधानमंत्री लोगों का उत्साह देखकर गदगद थे. भक्ति गीतों पर समर्थक झूम रहे थे. प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए भाजपा कार्यालय को भी भव्य तरीके से सजाया गया था.

आज पलामू और सिसई में मोदी की सभा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पलामू और सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री श्री मोदी 11 बजे पलामू में लोगों को संबोधित करेंगे. वह पलामू से सीधे सिसई जायेंगे. सिसई में श्री मोदी 12:45 में चुनावी सभा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें