रांची को हरा कर देवघर फाइनल में पहुंचा
लातेहार में एक मई को खेला जायेगा फाइनल मैच, धनबाद व देवघर के बीच मुकाबला 29 गुम 10 में. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाशहर के शहीद
लातेहार में एक मई को खेला जायेगा फाइनल मैच, धनबाद व देवघर के बीच मुकाबला
29 गुम 10 में. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि
प्रतिनिधि, गुमला
शहर के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित जेएससीए इंटर जिला अंडर-16 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में देवघर ने रांची को 16 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवघर की टीम 31.1 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गयी. यश सिन्हा ने 47 व प्रतीक कुमार ने 41 रनों की पारी खेली. रांची की ओर से काजी मोहम्मद व तौहीद ने तीन-तीन और समीर कुमार ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी रांची के तौहीद व आदित्य लाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 जोड़े. इसके बावजूद रांची की पूरी टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. तौहीद ने 30 व आदित्य ने 39 रनों की पारी खेली. देवघर के यश सिन्हा ने छह व अजय यादव ने तीन विकेट लिये. गेंद व बल्ले के साथ उम्दा प्रदर्शन करनेवाले यश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उसे पांच हजार रुपये व ट्रॉफी दी गयी. मौके पर टीआरडीओ पप्पू सिंह, अंपायर मनोरंजन काजीलाल, अमित हाजरा, जिला संघ के सचिव जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, सुनील सिंह, ओम शंकर सिंह, आयुष अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, यमुना झा, मधु समेत अन्य उपस्थित थे. एक मई को लातेहार में होने वाले खिताबी मुकाबले में धनबाद व देवघर की टीमें आमने-सामने होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है