रानीगंज वृक्ष वाटिका में हुआ कार्यक्रम
फोटो-7-सचिव को मोमेंटो देती डीएफओप्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज मुख्यालय स्थित 289 एकड़ के विशाल भू -भाग पर बने रानीगंज वृक्ष वाटिका में बिहार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन सचिव वंदना
फोटो-7-सचिव को मोमेंटो देती डीएफओ
प्रतिनिधि, परवाहारानीगंज मुख्यालय स्थित 289 एकड़ के विशाल भू -भाग पर बने रानीगंज वृक्ष वाटिका में बिहार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन सचिव वंदना प्रेयसी का बुधवार को आगमन जैव विविधता दिवस के मौके पर हुआ. वंदना प्रेयसी ने वृक्ष वाटिका आते हीं सबसे पहले पूरे वृक्ष वाटिका का भ्रमण किया. जिसके बाद उनके स्वागत में स्वागत गान स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने जैव विविधता संरक्षण को लेकर पेंटिंग किया. जिसे देखकर वन पर्यावरण सचिव बच्चों की काफी प्रशंसा की. साथ हीं मौजूद बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में सफल बच्चों को सचिव वंदना प्रेयसी के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ हीं मौजूद वन कर्मियों ,स्कूली बच्चों,जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि जैव विविधता के साथ साथ हमलोगों के लिए पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन ,जल संरक्षण आदि बहुत महत्वपूर्ण चिंतन का विषय है. हमलोग भी जैव विविधता का हीं एक हिस्सा है. हमलोगों को प्रकृति का सम्मान करना चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए. बच्चों का प्रतियोगिता कार्यक्रम समापन के बाद सचिव वंदना प्रेयसी ,एसडीओ शैलजा पांडे, वन संरक्षक पूर्णिया संजय प्रकाश को डीएफओ मेघा यादव व अन्य ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर वन पर्यावरण सचिव वंदन प्रेयसी बिहार के अलावा फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे, डीएफओ मेघा यादव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ हीं वृक्षरोपण किया और मौजूद बच्चों व लोगों के बीच एक एक वृक्ष निःशुल्क वितरण किया गाय.मौके पर रेंजर दिनेश प्रसाद यादव, कुंदन सिंह, गोविंद कुमार, प्रदीप कुमार सिंह सहित विभाग कर्मी मौजूद थे.
पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाकर ली शपथ
फोटो-6- पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर लिया शपथ.
प्रतिनिधि, भरगामाबुधवार को भरगामा के धनेश्वरी पंचायत में एफपीओ ने मिशन सीआइएफ प्रोग्राम के तहत किसानों के बीच जाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया. इसके माध्यम से किसानों से पर्यावरण के प्रति शपथ भी दिलायी. इस अभियान के माध्यम से ऊर्जा की बचत करना, पानी की बचत करना, सतत खाद्य प्रणाली अपनाना, इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम करना,पाॅलिथीन का प्रयोग बंद करना इत्यादि था. प्रशांत झा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही पृथ्वी, मानव व जीव-जंतु सुरक्षित रहेंगे. पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलिथीन पर रोक लगाना आवश्यक है. उनसे आग्रह किया कि जब भी बाजार के लिए निकले तो घर से थैले लेकर ही निकले. ताकि प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी बहुत जरूरी है. सभी लोग खुद पौधारोपण करें व दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें. एक व्यक्ति साल में पांच पौधा जरूर लगाएं तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है. मौके पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर प्रशांत झा, उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा, किसान प्रदीप साह, सुरेंद्र यादव,मो उस्मान, उपेंद्र साह, मो निजाम, मोहीउद्दीन राय, मो इस्लाम, संजय साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है