राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज में धान्वी हुई शामिल
किशनगंज .सात दिवसीय 37 वीं राष्ट्रीय अंडर-11 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता-2024 शुक्रवार से जीएमसी बालायोगी इनडोर स्टेडियम, गाचीबोवली, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में प्रारंभ है, जिसका समापन 10 अक्टूबर को होगा. इस
किशनगंज .सात दिवसीय 37 वीं राष्ट्रीय अंडर-11 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता-2024 शुक्रवार से जीएमसी बालायोगी इनडोर स्टेडियम, गाचीबोवली, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में प्रारंभ है, जिसका समापन 10 अक्टूबर को होगा. इस आयु वर्ग में राज्य- स्तर पर सफलता अर्जित कर अपने जिले की बाल खिलाड़ी धान्वी कर्मकार राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, खिलाड़ी के कोच तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. खिलाड़ी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि 10 वर्षीया धान्वी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक श्री कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री एवं रवि मंत्री की पौत्री है. वह स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा है तथा वह संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के द्वारा प्रदत्त शतरंज प्रशिक्षण से समृद्ध होकर अपनी छोटी सी उम्र में आज अपने देश के इस सबसे गौरवशाली प्रतियोगिता में अपने प्रदेश की ओर से प्रत कर रही है. प्रतियोगिता के संबंध में उन्होंने आगे कहा कि इस आयु वर्ग की बालिका विभाग में कर्नाटक, तमिलनाडु ,केरल, तेलंगाना, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, ओडीसा सहित देश के विभिन्न राज्यों से कुल 195 खिलाड़ीगण एशियाई स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, प्रह्लाद कुमार, उपाध्यक्षगण यथा मुनव्वर रिजवी, श्रीमती कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉक्टर नुसरत जहां, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर के के कश्यप, मोहम्मद तारिक अनवर, दिनेश पारीक, हृदय रंजन घोष, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा एवं अन्य ने अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है