23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय धरोहर को संरक्षित कर संग्रहालय तक पहुंचाना नैतिक दायित्व: डॉ सुधीर

लखीसराय संग्रहालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

निर्माण के बाद लखीसराय संग्रहालय में हुआ पहला कार्यक्रम

विरासत एवं राष्ट्रीय धरोहर की हिफाजत के लिए युवा पीढ़ी को दिलाया गया संकल्प

फोटो संख्या

लखीसराय संग्रहालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

निर्माण के बाद लखीसराय संग्रहालय में हुआ पहला कार्यक्रम

विरासत एवं राष्ट्रीय धरोहर की हिफाजत के लिए युवा पीढ़ी को दिलाया गया संकल्प

फोटो संख्या 10- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

फोटो संख्या 11- अतिथि के साथ कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे

प्रतिनिधि, लखीसराय

सदर प्रखंड के बालगुदर गांव स्थित अशोक धाम मोड़ पर बने लखीसराय संग्रहालय के सभागार एवं सेंट्रल हॉल में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विरासत/राष्ट्रीय धरोहर की हिफाजत के संकल्प पर आधारित साप्ताहिक प्रतियोगिता कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी. शनिवार को आयोजित आज के अभिविन्यास एवं विरासत जागरूकता विषय पर आधारित प्रतियोगिता में जिला के दर्जनों सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्रथम से 12वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहवर्धक रूप से प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखायी. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ लखीसराय संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ साथ उपस्थित शिक्षकों/ शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विरासत एवं राष्ट्रीय धरोहर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी हिफाजत के लिए युवा पीढ़ी को संकल्प कराया. इस दौरान डॉ यादव ने कहा कि विरासत हमारे पूर्वजों की थाली है, इसे संजोने तथा सुरक्षित व संरक्षित कर उसे संग्रहालय तक पहुंचाना हर युवा का नैतिक दायित्व है. कार्यक्रम के दौरान वरीय शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी, रश्मि प्रभा के साथ उपस्थित दर्जनों विद्यालयों से पांच सौ से अधिक की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विरासत एवं धरोहर की हिफाजत पर संकल्प के साथ अपने अपने विचार साझा किया. इस दौरान डॉ यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 मई तक लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लखीसराय संग्रहालय के लिए यह पहला कार्यक्रम है. सफल प्रतिभागियों को आगामी 24 मई को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय के रवि राज, राजेश कुमार पंडित, राजेंद्र यादव, सदिक आलम, मो नसरुलह आलम, बीबी नूर फिरदोस, अमित कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, शिवम कुमार, पप्पू यादव, राहुल कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें