राउरकेला. राउरकेला स्टेशन के आरक्षण काउंटर का लिंक शुक्रवार को 3.45 घंटे तक फेल रहने से तत्काल से लेकर सामान्य टिकट आरक्षण का काम बंद रहा. जिससे यहां पर आरक्षण कराने के लिए आये यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं 3:45 घंटे के बाद लिंक आने के बाद तत्काल टिकट का समय भी समाप्त हो गया था. जिससे आपातकालीन स्थिति के लिए तत्काल टिकट कटाने के लिए यहां पहुंचे यात्रियाें को बैरंग वापस लाैटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, राउरकेला स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित आरक्षण काउंटर के खुलने के निर्धारित समय सुबह आठ बजे से पहले से ही आरक्षण करानेवाले यात्री व उनके परिजन कतार में खड़े थे. लेकिन आठ बजने के बाद आरक्षण का काम शुरू नहीं हो पाया था, जिससे यात्रियाें में नाराजगी देखी गयी. आरक्षण काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मचारियों की ओर लिंक फेल होने की जानकारी दी गयी तथा लिंक आने तक इंतजार करने को कहा गया. 11.45 बजे लिंक चालू होने पर करीब 3:45 घंटे तक बाद आरक्षण का काम शुरू किया गया. वातानुकूलित तत्काल टिकट काटने के लिए निर्धारित समय 10 बजे तथा स्लीपर के लिए तत्काल टिकट काटने का समय सुबह 11 बजे से शुरू होता है. लेकिन लिंक आने से पूर्व तत्काल टिकट कट चुके थे, जिस कारण कई यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा.
लिंक फेल होने से नहीं कटा सका तत्काल टिकट
कतार में खड़े लालबाबू साहू ने कहा कि मैं यहां पर तत्काल टिकट कटाने आया था. लेकिन काफी देर तक कतार में खड़ा रहने के बाद पता चला कि लिंक फेल होने से आरक्षण का काम नहीं हो पा रहा है. जब तक लिंक चालू हुआ, पता चला कि तत्काल टिकट का समय खत्म हो चुका है. जिससे मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा. एक अन्य यात्री सचिन साहू ने कहा कि मैं सुबह से ही आरक्षण कराने के लिए कतार में खड़ा था. लेकिन निर्धारित समय आठ बजे के बाद जब कतार आगे नहीं बढ़ रही थी, तो मैंने कारण जानने का प्रयास किया. पता चला कि लिंक फेल होने के कारण टिकट आरक्षण का काम नहीं हो पा रहा है. काफी देर के बाद लिंक चालू हुआ. लेकिन इस वजह से परेशानी का सामन करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है