Ramgarh crime news : रामगढ़ में कोयला कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली
कुजू(रामगढ़). बाइक सवार अपराधियों ने कुजू मेन रोड निवासी कोयला कारोबारी अनिल केसरी(25, पिता-तापेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी) को गोली मार दी और फरार हो गये. गोली अनिल की कमर
कुजू(रामगढ़). बाइक सवार अपराधियों ने कुजू मेन रोड निवासी कोयला कारोबारी अनिल केसरी(25, पिता-तापेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी) को गोली मार दी और फरार हो गये. गोली अनिल की कमर के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वारदात शाम 7:15 सात बजे कुजू ओपी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मछली मार्केट के निकट अनिल के ऑफिस में हुई है. आननफानन में स्थानीय लोग अनिल को रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल ले गये. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया.
ऑफिस में सहयोगियों के साथ काम कर रहे थे अनिल
बताया जा रहा है कि शाम के वक्त अनिल केसरी अपने ऑफिस में अपने सहयोगी संतोष केसरी, प्रदीप केसरी और मुकेश केसरी के साथ काम कर रहे थे. इसी बीच, एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे. एक अपराधी बाइक को स्टार्ट कर ऑफिस के बाहर ही खड़ा रहा, जबकि दूसरा अपराधी ऑफिस में घुस गया. अनिल और उनके सहयोगी कुछ समझ पाते, इससे पहले अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी, जो अनिल की कमर के नीचे लगी. घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. वारदात की सूचना पाकर कुजू ओपी प्रभारी मो नौशाद ने घटनास्थल पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, जिसमें चार लोगों को बाइक से फरार होते देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है