Ranchi Crime News : वित्त विभाग के रिटायर कर्मी के खाते से 75 लाख की निकासी, मामला दर्ज

रांची. प्रोजेक्ट भवन के वित्त विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी की शिकायत पर 75.79 लाख रुपये ठगने के आरोप में पियूष नयन और उसकी पत्नी दीप्ति शिखा पर डोरंडा थाना में

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:03 PM

रांची. प्रोजेक्ट भवन के वित्त विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी की शिकायत पर 75.79 लाख रुपये ठगने के आरोप में पियूष नयन और उसकी पत्नी दीप्ति शिखा पर डोरंडा थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. शिकायतकर्ता मूल रूप से पटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. लेकिन वह वर्तमान में चांदनी चौक न्यू पटेल नगर में रहते हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी पियूष नयन भी उनके विभाग में सहकर्मी के रूप में काम करते थे. सेवानिवृत्ति के बाद जब शिकायतकर्ता को सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में एकमुश्त राशि मिली, तो इसकी जानकारी पियूष के पास थी.

आधार, पैन और एटीएम कार्ड को कर लिया था स्कैन

आरोपी ने शिकायतकर्ता का आधार, पैन और एटीएम कार्ड को स्कैन करके उसकी कॉपी अपने पास रख ली थी. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी भी मूल रूप से पटना का रहनेवाला है. लेकिन वह वर्तमान में पटेल नगर हटिया में ही किराये में रहता है. विभागीय तौर पर एक साथ काम करने और पटना का होने से शिकायतकर्ता का उसके साथ विशेष जुड़ाव रहा था. दोनों के बीच पारिवारिक संबंध हो गया था. लेकिन एक दिन जब शिकायतकर्ता ने अपना खाता चेक किया, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से कुल 74 लाख की निकासी हो चुकी है. तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से उक्त रकम दोनों आरोपियों ने अपने खाते में ट्रांसफर करने के साथ-साथ दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर निकाल ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version