Ranchi News : अंडा उत्पादन में बसिया का मॉडल लागू करने की तैयारी
रांची. कृषि और पशुपालन विभाग ने राज्य में अंडा उत्पादन के क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय चलाने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना बनायी है. इस कार्य में रोजगार
रांची. कृषि और पशुपालन विभाग ने राज्य में अंडा उत्पादन के क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय चलाने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना बनायी है. इस कार्य में रोजगार सृजन की दृष्टि से महिलाओं को जोड़ने की कोशिश होगी. गुमला के बसिया में महिला सहकारिता समिति द्वारा संचालित पॉल्ट्री से अंडा का उत्पादन किया जा रहा है. हर दिन 70 हजार से ज्यादा अंडे का उत्पादन हो रहा है.
दस जिलों में मॉडल को उतारा जायेगा
पशुपालन विभाग इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने पर विचार कर रहा है. दस जिलों में पहले चरण में इस मॉडल को उतारा जायेगा. विभागीय अधिकारियों को इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. आगामी 2025-26 के बजट में इसके लिए राशि का भी प्रावधान किया जायेगा. ज्ञात हो कि बसिया में जेएसएलपीएस से जुड़े महिला समूहों को पॉल्ट्री फॉर्म के लिए सब्सिडी पर लोन दिया गया है. महिलाओं के बीच स्वरोजगार सृजन करने के लिए जोहार योजना के तहत मुर्गी घर व अन्य आवश्यक आधारभूत योजना के लिए 1.50 लाख तक की राशि प्रत्येक लाभुक को दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है