Ranchi News : बीआइटी मेसरा के फिनस्ट्रीट-25 में प्रतियोगिताओं का आयोजन

रांची. बीआइटी मेसरा के फाइनेंस क्लब की ओर से आयोजित ''फिनस्ट्रीट-25'' का रंगारंग समापन हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों के बीच शतरंज प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रतिभागियों ने अपने

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:50 AM

रांची. बीआइटी मेसरा के फाइनेंस क्लब की ओर से आयोजित ”फिनस्ट्रीट-25” का रंगारंग समापन हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों के बीच शतरंज प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रतिभागियों ने अपने कौशल और रणनीति को पेश किया. आइपीएल ऑक्शन के तर्ज पर ””””बिहाइंड द स्टंप्स”””” प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें प्रतिभागियों ने तय आभासी बजट पर अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगायी. प्रतियोगिता में सबसे संतुलित और मजबूत टीम विजेता चुनी गयी.

डेटा एनालिटिक्स पर आधारित ”सिर्फ एक्सेल” का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान डेटा एनालिटिक्स पर आधारित ””””सिर्फ एक्सेल”””” का आयोजन हुआ, इसमें विद्यार्थियों ने डेटा का विश्लेषण करते हुए कंपनी के लाभ और हानि की सटीक भविष्यवाणी की. जबकि, दोपहर बाद सरप्लस एंड डेफिसिट कार्यक्रम में सांप-सीढ़ी के खेल जैसी प्रतियोगिता का संचालन हुआ. इसमें विद्यार्थी वित्तीय सलाह पर अपनी आगे की चाल पूरी करते हुए फिनिश लाइन तक पहुंचे. वहीं प्रतियोगिता के अंतिम पड़ाव में सेल मी दिस का आयोजन हुआ. इसमें वस्तुओं की उचित कीमत तय कर उनकी बिक्री की गयी, जबकि देर शाम डीजे नाइट पर विद्यार्थी झूमते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version