Ranchi News : बीआइटी मेसरा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पांच से

रांची. बीआइटी मेसरा के बायोइंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पांच से सात दिसंबर तक होगा. विषय है : इमर्जिंग ट्रेंड्स इन ट्रांसलेशनल

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:59 AM

रांची. बीआइटी मेसरा के बायोइंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पांच से सात दिसंबर तक होगा. विषय है : इमर्जिंग ट्रेंड्स इन ट्रांसलेशनल बायोइनफॉरमेटिक्स. इसका उद्देश्य कंप्यूटेशनल बायोलॉजी और बायो इनफॉरमेटिक्स में उभरते शोध और तकनीकों पर चर्चा के लिए शोधार्थियों और प्राध्यापकों को प्रेरित करना है. यह बात बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ कुनाल मुखोपाध्याय ने मंगलवार को बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर में आयोजित प्रेस मीट के दौरान कही.

देश-विदेश के विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जेसी बोस नेशनल फेलो और एनसीबीएस बेंगलुरु के निदेशक प्रो एलएस शशिधर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में आइबीएबी बेंगलुरु के निदेशक सह बायोकॉन चेयरपर्सन प्रो डी सुंदर उपस्थित होंगे. सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ, शोधकर्ता, शिक्षाविद और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. साथ ही कंप्यूटेशनल बायोलॉजी में नोबेल पुरस्कार से जुड़े शोध पर विमर्श किया जायेगा. तीन दिवसीय सम्मेलन में 200 से अधिक शोधकर्ता, छात्र और पोस्ट डॉक्टरल फेलो शामिल होंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता बीआइटी मेसरा के वीसी प्रो डॉ इंद्रनील मन्ना करेंगे. इस अवसर पर डॉ आलोक जैन, प्रो राजू पोद्दार, डॉ कोयल मुखर्जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version