Ranchi News : बिजली विभाग ने की विशेष तैयारी, दुर्गा पूजा में 24 घंटे बिजली देने का निर्देश

रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की है. जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के मुताबिक

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:26 AM
an image

रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की है. जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के मुताबिक जेबीवीएनएल ने 07 से लेकर 13 अक्तूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. तीन पालियों में बांटकर बिजली कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. पूजा पंडालों के पास 24 घंटे के लिए प्रशिक्षित बिजली कर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसके लिए पंडालों के पास जगह आरक्षित रखने के लिए कहा गया है. साथ ही इससे जुड़ी शिकायत सुनने के लिए संबंधित इलाकों के फोन नंबरों के साथ खास निर्देश जारी किये गये हैं.

बिजली अधिकारी करेंगे पंडालों का निरीक्षण

बिजली विभाग के अधिकारी पूजा पंडालों का निरीक्षण करेंगे. पंडालों के पास बिजली कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और बिजलीकर्मी पहली पाली में सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक, दो बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेंगे. पंडाल में किसी प्रकार की विभागीय सहायता के लिए बिजली विभाग द्वारा जारी फोन नंबरों पर संपर्क साधने को कहा गया है. आवश्यकता के अनुसार सहायक विद्युत अभियंताओं से भी संपर्क स्थापित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version